खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान, एकत्रित किये नमूने

आजमगढ़ 11 अगस्त– जिलाधिकारी ने आम जन मानस को सुरक्षित दुग्ध की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा अच्युतानंद तीरथ के केस में दिए गए निर्णयों के अनुसार प्रभावी प्रवर्तन कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया है। उक्त के क्रम में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा पूरे जनपद में दुग्ध कारोबारियों के निरीक्षण एवं नमूने लेने की कार्यवाही की जा रही है। साथ ही साथ ठेले, खोमचों वालो को बंद डस्टबिन अनिवार्य दशा में रखने के लिए निर्देश दिए जा रहें हैं।
उक्त के क्रम में आज खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा मनीष यादव (निवासी- जोलहापुर पो0 व थाना कंधरापुर) तथा अंतराज यादव (नि0 बसही थाना तहबरपुर) से ब्रम्हस्थान में दूध का नमूना, श्रीचन्द यादव (नि0 कप्तानगंज थाना के निकट) से कप्तानगंज में दूध का नमूना तथा रमेश (निवासी ग्राम हरैया थाना कप्तानगंज) से कप्तानगंज में दूध के नमूना, इस प्रकार दूध के कुल 4 नमूने संग्रहित कर जांच हेतु क्षेत्रीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला प्रेषित किए गए। जिसकी जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के सुसंगत प्रावधानों के तहत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी यह कार्रवाई सतत जारी रहेगी।