सोनू सेठ | आजमगढ़ |
आज़मगढ़ | महिला का पर्स व मोबाईल लूट कर भाग रहे दो लूटेरो को ईगल मोबाईल पुलिस ने मौके पर धर दबोचा*
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह के* द्वारा अपराध व अपराधियों के ख़िलाफ़ चलाये जा रहें अभियान के तहत व्वाहनों की चेकिंग के दौरान थाना जीयनपुर चौराहे पर ईगल मोबाईल टीम द्वारा लूटेरो को मोटरसाईकिल सहित पकड़ लिया गया।
गिरफ्तारी के दौरान एक अदद पर्स जिसमें 500-500 की दो नोट कूल 1000 व एक सेमसंग मोबाईल बरामद हुआ।