टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 का पहला सेमीफाइनल अबु धाबी में 10 नवंबर को खेला जाएगा

नई दिल्‍ली. आईसीसी (ICC) ने इस साल होने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup) के शेड्यूल का ऐलान मंगलवार को कर दिया है. कोरोना वायरस के कारण पहले भारत में होने वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन अब ओमान और यूएई में किया जा रहा है. टी20 वर्ल्‍ड कप आगाज 17 अक्‍टूबर को होगा. खिताबी मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा. भारत 24 अक्‍टूबर को अपने अभियान का आगाज करेगा. उसका पहला मुकाबला पाकिस्‍तान (India vs Pakistan) से होगा. सुपर 12 के मुकाबले 23 अक्‍टूबर से शुरू होगे. पहले राउंड के मुकाबले 17 अक्‍टूबर से खेले जाएंगे.

टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 का पहला सेमीफाइनल अबु धाबी में 10 नवंबर को खेला जाएगा. जबकि दूसरा सेमीफाइनल 11 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा. दोनों सेमीफाइनल्‍स पर रिजर्व डे है. खिताबी मुकाबला 14 नवंबर को रविवार को दुबई में खेला जाएगा. 15 नवंबर सोमवार को रिजर्व डे के रूप में रखा गया है. भारत शारजाह में एक भी मुकाबला नहीं खेलेगा. भारत के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेले जाएंगे.

टी20 वर्ल्‍ड कप के ग्रुप का ऐलान पहले ही हो चुका था. पहले राउंड में 8 टीमें सुपर 12 में जगह बनाने के लिए खेलेंगी. आयरलैंड, नीदरलैंड, श्रीलंका और नामीबिया को ग्रुप ए में रखा गया है, जबकि ग्रुप बी में ओमान, पीएनजी, स्‍कॉटलैंड और बांग्‍लादेश की टीम हैं. हर ग्रुप की शीर्ष 2 टीमें ही दूसरे राउंड यानी सुपर 12 में प्रवेश करेगी.

सुपर 12 का पहला मुकाबला 23 अक्‍टूबर को दुबई में ऑस्‍ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. इसी दिन दूसरा मुकाबला इंग्‍लैंड और वेस्‍टइंडीज के बीच खेला जाएगा.

ICC T20 World Cup 2021 के शेड्यूल का ऐलान, जानें कब-कब होगा भारत का मैच

Ind vs Eng: विराट कोहली ने लॉर्ड्स की बालकनी से दी गालियां, अंपायर ने कहा- मुंह पर ताला लगाओ, देखें video

जबकि सुपर 12 में ग्रुप 2 में पहला मुकाबला दुबई के मैदान पर भारत और पाकिस्‍तान के बीच खेला जाएगा. जिसका लंबे समय से हर क्रिकेट प्रेमी को इंतजार था. इस दिन सिर्फ एक ही मैच खेला जाएगा. सुपर 12 के ग्रुप 1 में वेस्‍टइंडीज, इंग्‍लैंड, ऑस्‍ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका के अलावा पहले राउंड में ग्रुप ए की विजेता और ग्रुप बी की रनर अप टीम होगी. वहीं ग्रुप 2 में भारत और पाकिस्‍तान, न्‍यूजीलैंड, अफगानिस्‍तान के साथ पहले राउंड की ग्रुप बी की विजेता टीम और ग्रुप ए की रनर टीम होगी.

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot