मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में कर करेत्तर, राजस्व वसूली आदि की समीक्षा बैठक अब 19 अगस्त को

  आज़मगढ़ 17 अगस्त -- मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त की अध्यक्षता में कर करेत्तर, राजस्व वसूली एवं अन्य राजस्व कार्यों आदि की समीक्षा बैठक अब 19 अगस्त को अपरान्ह 4.00 बजे उनके कार्यालय सभागार में आयोजित की जायेगी। यह जानकारी देते हुए अपर आयुक्त (न्यायिक) सन्तोष कुमार वैश्य ने बताया कि उक्त बैठक हेतु पूर्व में 20 अगस्त की तिथि नियत थी, परन्तु उसी तिथि को मुहर्रम का अवकाश घोषित हो जाने के कारण उक्त बैठक हेतु मण्डलायुक्त द्वारा अब 19 अगस्त की तिथि निर्धारित की गयी है। अपर आयुक्त श्री वैश्य ने बैठक से सम्बन्धित विभागों के मण्डलीय एवं जनपदीय अधिकारियों को तद्नुसार संशोधित तिथि को नियत समय पर पूर्ण विवरण के साथ उपस्थित होने की अपेक्षा की है।