आजमगढ़ 19 अगस्त- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दीवानी न्यायालय आजमगढ़ की सचिव अनीता ने अवगत कराया है कि मा0 उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के आदेशानुसार व मा0 जनपद न्यायाधीश के निर्देश के क्रम में जनपद न्यायालय, आजमगढ़ के समस्त न्यायालय/कार्यालय शनिवार दिनांक 21 अगस्त 2021 से नियमित रूप से कार्य करेंगे। जनपद न्यायालय पूर्व की भॉति द्वितीय शनिवार को बन्द रहेगा व चतुर्थ शनिवार को न्यायालय के कर्मचारीगण कार्यालय में उपस्थित होकर कार्यों का निस्पादन करेंगे। उन्होने यह भी अवगत कराया है कि मा0 जनपद न्यायाधीश द्वारा पूर्व में दिये गये शेष दिशा-निर्देश यथावत रहेंगे।
आजमगढ़ 19 अगस्त- मा0 जनपद न्यायाधीश, दिनेश चन्द ने अवगत कराया है कि मा0 उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के निर्देशानुसार जनपद न्यायालय, आजमगढ़ के समस्त न्यायालय/कार्यालय शनिवार दिनांक 21 अगस्त 2021 से नियमित रूप से कार्य करेंगे। जनपद न्यायालय पूर्व की भॉति द्वितीय शनिवार को बन्द रहेगा व चतुर्थ शनिवार को न्यायिक अधिकारीगण अवकाश पर रहेंगे तथा न्यायालय के कर्मचारीगण कार्यालय में उपस्थित होकर कार्यों का निस्पादन करेंगे। उन्होने यह भी अवगत कराया है कि पूर्व में दिये गये शेष दिशा-निर्देश यथावत रहेंगे।