आजमगढ़। बैनामाशुदा जमींन पर हो रहे अवैध निर्माण पर जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने से क्षुब्ध एक दलित ने न्याय के लिए राज्यपाल को पत्रक भेजा। शनिवार को रजिस्टर्ड डाक से भेजे गये पत्रक में पीड़ित ने कहाकि एक माह के भीतर अवैध निर्माण को ध्वस्त नहीं कराया गया तो वह राजभवन के सामने न्याय के लिए धरने पर बैठेगा।
घोषी तहसील क्षेत्र के चकभगवानदास गांव निवासी गुलाब चन्द्र भारती पुत्र स्वामीनाथ ने 30 अगस्त 2010 को सगड़ी तहसील क्षेत्र के मोचीपुर गांव में गाटा संख्या 271मि0 रकबा 42 कड़ी बैनामा लिया था। राज्यपाल को भेजे गये पत्रक में पीड़ित का आरोप है कि बैनामें के बाद मोचीपुर गांव निवासी एक भूमाफिया ने 6 फीट ऊंची चहारदीवारी को तोड़कर उसमें पक्का निर्माण करवा लिया। निर्माण के दौरान कार्य को रोकने के लिए कई बार तहसील व जिला प्रशासन के अधिकारियों के यहां गुहार लगाया, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई और दबंग भूमाफिया स्थानीय पुलिस की मदद लेकर निर्माण कराता चला गया। पीड़ित ने बताया कि बीते 18 अगस्त को जब मुख्यमंत्री जनता दरबार में न्याय के लिए गुहार लगाने पहुंचा तो पुलिस ने मुझे गिरफ्तार कर थाने भेजवा दिया। इस शासन प्रशासन से न्याय की कोई उम्मीद नहीं है। भूमाफियाओं के खिलाफ सरकार का चलाया जा रहा अभियान दिखावा मात्र है। पीड़ित ने कहाकि बैनामाशुदा भूमि पर हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दबंग के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गयी तो 21 सितम्बर से राजभवन के समक्ष न्याय के लिए धरने पर बैठने के लिए मजबूर होगा।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.











