पंजाब में मोगा पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पानी की बौछार और किया लाठी चार्ज

चंडीगढ़. पंजाब में मोगा पुलिस ने गुरुवार को नई अनाज मंडी के बाहर राष्ट्रीय राजमार्ग (National highway outside Nai Anaj Mandi) पर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पानी की बौछार और लाठी चार्ज (water cannons and lathi-charged) किया, किसान शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल (SAD president Sukhbir Singh Badal) की एक जनसभा का विरोध करने के लिए वहां पहुंचे हुए थे. किसानों को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग करने के बाद पुलिस के साथ झड़प में पांच किसान और कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए. हाथापाई में दोनों किसानों और कुछ पुलिसकर्मियों की पगड़ी भी फेंक दी गईं.

प्रदर्शनकारी किसानों का एक समूह शिअद की रैली स्थल के पास पहुंचा जहां पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें भगा दिया. इस घटना में कम से कम 10 कारें और अन्य वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.मोगा पुलिस के रवैये से किसान पहले से ही नाखुश थे क्योंकि पुलिस ने स्थानीय कृषि कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने के लिए बुधवार रात को उनके घरों पर छापा मारा था ताकि शिअद प्रमुख के खिलाफ गुरुवार का विरोध प्रदर्शन टाला जा सके.

दि ट्रब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को जब किसान हाईवे पर जमा होने लगे तो पुलिस ने उन्हें जाने को कहा. किसानों ने कहा कि वे सुखबीर बादल के खिलाफ शांतिपूर्ण ढंग से विरोध कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया.

पुलिस ने लाठीचार्ज का सहारा लिया, जबकि किसानों ने पुलिस पर पथराव किया. किसान नेता बलदेव सिंह जीरा ने कहा कि पुलिस कार्रवाई उन्हें शिअद नेताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने से नहीं रोक सकेगी. उन्होंने कहा कि हम दृढ़ संकल्प के साथ अपना विरोध जारी रखेंगे क्योंकि अकाली नेतृत्व ने तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को पेश करने के लिए भाजपा का समर्थन किया था.