आजमगढ़ : ग्रामीणो ने कमिश्नर से कोटेदारों के खिलाफ की कार्यवाही की माँग

ब्यूरो रिपोर्ट | आजमगढ़ 

आजमगढ़ : अहरौला ब्लाक की ग्राम पंचायत कोठरा डाही के ग्रामीणों ने कोटेदार के ख़िलाफ़ कार्यवाही को माँग को लेकर मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपा।.ग्रामीणो ने कहा कि सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान की जांच में कम खाद्यान्न पाया गया था। बावजूद इसके कोटेदार के खिलाफ अभी तक कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों का आरोप है कि विगत 28 दिसंबर को दुकान की जांच की गई थी। 16 क्विटल खाद्यान्न पाया गया था। आरोप लगाया कि सिर्फ दुकान निलंबित कर छोड़ दिया गया। बताया कि 16 बोरी गेहूं व 16 बोरी चावल का गोलमाल किया गया है। ब्लाक सठियांव की ग्राम पंचायत अमिलो के कोटेदार पर राशन वितरण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणो का आरोप है कि मूल्य बढ़ाकर और कम राशन दिया जाता हैं। जांच कराकर कार्रवाई की मांग की।