ब्यूरो रिपोर्ट
लखनऊ-बोर्ड परीक्षा2020 के प्रथम दिन राजकीय जुबली इंटर कॉलेज का उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शनिरीक्षण ने निरीक्षण किया करते हुए कहा कि नक़ल कराने वालों पर गैंगस्टर और रासुका के तहत होगी कार्रवाई आज 18 फरवरी से 6 मार्च तक होंगी यूपी बोर्ड परीक्षाएं प्रदेश के 7784 परीक्षा केंद्रों पर कुल 56,07,118 परीक्षार्थी पंजीकृत… हाईस्कूल में कुल 30,22,607 परीक्षार्थी जिनमे 16,60,738 छात्र और 13,61,869 छात्राएं… इंटरमीडिएट में कुल 25,84,511 परीक्षार्थी जिनमे 14,63,390 छात्र और 11,21,121 छात्राएं…प्रदेश के 7784 परीक्षा केंद्रों पर करीब 93 हज़ार परीक्षा कक्ष 1 लाख, 91 हज़ार CCTV कैमरों से होगी यूपी बोर्ड परीक्षा की ऑनलाइन निगरानी टोल फ्री नंबर 18001805310 और 18001805312 पर सुबह 8 से शाम 8 बजे तक करें संपर्क @upboardexam2020 से ट्विटर पर जुड़ें और बताएं समस्या नक़ल रोकने के लिए रंगीन लाइनों वाली आंसर शीट्स का होगा इस्तेमाल 10वीं और 12वीं में दो-दो, अलग अलग रंग की लाइन वाली कॉपियां होंगी सभी कॉपियों पर होगा सीरियल नंबर, संवेदनशील जिलों में सिली हुई आंसर शीट का इस्तेमाल वही अम्बेडकरनगर जनपद में यूपी बोर्ड की 117 परीक्षा केन्दों पर 79361 परीक्षार्थी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में दे रहे परीक्षा, वही आज़मगढ़ ज़िले में 280 परीक्षा केंद्रो पर एक लाख बानवे हज़ार परीक्षारथी दे रहे है परीक्षा