आजमगढ़ 13 सितम्बर– अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह ने अवगत कराया है कि जनपद में माह सितम्बर में दिनांक 15 सितम्बर 2021 को ग्रामीण क्षेत्र स्थित ब्लाक/तहसील स्तर पर “मिशन शक्ति“ के अन्तर्गत पोषण पंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।
उक्त पोषण कार्यक्रम में उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की मा0 सदस्य, श्रीमती संगीता तिवारी की अध्यक्षता में जिला प्रशासन द्वारा चयनित ब्लाक/तहसील स्तर पर पोषण पंचायत का आयोजन किया जायेगा। उक्त पोषण पंचायत में कुपोषित महिलाओं, बच्चों के लिये पुष्टाहार विभाग द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजना एवं पोषण अभियान के अन्तर्गत चलायी जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी एवं लाभ दिलाया जायेगा। सैम एवं मैम श्रेणी में रह चुके बच्चों के अभिभावकों को कार्यक्रम पर उपस्थित कराया जायेगा। पोषण वाटिका, पौधारोपण एवं सुपोषण के लिये योग एवं आयुष के महत्व से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी दिलाया जायेगी। स्थानीय खाद्य पदार्थो एवं पौष्टिक भोजन की जनजागरूकता तथा आवश्यकतानुसार अनुपूरक पुष्टाहार आदि का वितरण किया जायेगा। उपस्थित समुदाय में पोषण अभियान से सम्बन्धित जागरूकता सामग्री/साहित्य का वितरण एवं कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शन किया जायेगा। पोषण अभियान को सशक्त करने हेतु अन्य प्रभावी उपाय किये जायेंगे। स्थानीय स्तर पर पोषण सम्बन्धी समस्याओं का चिन्हीकरण, प्रबन्धन एवं निराकरण किया जायेगा।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को उक्त कार्यक्रम का नोडल अधिकारी नामित करते हुये निर्देशित किया है कि दिनांक 15 सितम्बर 2021 को ग्रामीण क्षेत्र स्थित ब्लाक/तहसील स्तर पर “मिशन शक्ति“ के अन्तर्गत पोषण पंचायत कार्यक्रम आयोजित कराये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.











