आजमगढ़ 23 सितम्बर– 25 सितम्बर 2021 को गरीब कल्याण दिवस के रूप में मनाया जायेगा। उक्त दिवस को प्रत्येक विकास खण्ड पर आरोग्य मेला का आयोजन किया जायेगा, जिसमें आमजन का स्वास्थ्य परीक्षण, आयुष्मान गोल्डेन कार्ड का वितरण एवं टीकाकरण इत्यादि गतिविधियॉ की जायेंगी। प्रत्येक विकास खण्ड पर आयोजित आरोग्य मेला में मुख्य रूप से आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड बनाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। आयुष्मान भारत योजना के सभी लाभार्थी परिवारों से मुख्य चिकित्साधिकारी ने अपील किया है कि 25 सितम्बर 2021 को अपने संबंधित विकास खण्डों पर आयोजित आरोग्य मेले में आयें और निःशुल्क गोल्डेन कार्ड बनवाने का लाभ उठायें। उक्त जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 इन्द्रनारायण तिवारी ने दी है।
—-जि0सू0का0 आजमगढ़-23-09-2021—–