तीन वर्षो में 8,160 को मिला, आयुष्मान का आशीर्वाद

  • सूचीबद्ध अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज
  • 62,264 लाभार्थी परिवार सूची में शामिल, 1,55,748 का बना कार्ड आजमगढ़ : भारत सरकार की आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना गरीबों के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है। योजना से लाभार्थियों को जीवनदान मिला है। तीन वर्षों में इस योजना से जिले के 8,160 लोगों को आयुष्मान योजना का आशीर्वाद मिला है।

राजकीय व निजी अस्पताल में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत जिले में सूचीबद्ध राजकीय चिकित्सालय व निजी चिकित्सालय में पांच लाख रुपये तक के निश्शुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध है। जनपद में कुल 62,264 लाभार्थी परिवारों को सूची में शामिल किया गया हैं। इसमें 1,55,748 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं। इसमें 8,160 लोगों को आयुष्मान योजना के तहत इलाज कराया जा चुका है। शासन की मंशा है कि पात्र लाभार्थी योजना के तहत स्वास्थ्य संबंधी हर सुविधा का लाभ ले सकें। केंद्र व प्रदेश शासन के निर्देश अनुसार गांव के पात्रता की श्रेणी में आने वाले एक-एक व्यक्ति के आयुष्मान कार्ड बनाएं जाएंगे, जिससे सभी जरूरतमंदों को योजना का लाभ मिल सके।


47 चिकित्सालय आयुष्मान भारत योजना से जोड़े गए

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. इंद्रनारायण तिवारी ने बताया कि जिले में कुल 47 चिकित्सालय आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जोड़े गए हैं। जिसमें नौ राजकीय और 38 निजी चिकित्सालय शामिल हैं। जिले में आठ लाख से भी अधिक जनसंख्या को चिह्नित किया गया है। स्वास्थ्य कार्यकर्ता उनके घर-घर पहुंच योजना की विस्तृत जानकारी के साथ जागरूक भी कर रहे हैं। पात्र लाभार्थियों के जनसेवा केंद्रों में 30 रुपये देकर और आबद्ध चिकित्सालय में निश्शुल्क गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं। राजकीय व निजी चिकित्सालयों में इलाज की सुविधा का लाभ दिया जा रहा है।


सूचीबद्ध अस्पतालों को 4,48,55,768 रुपये का भुगतान

एसीएमओ एवं योजना के नोडल अधिकारी डा. वाईके राय ने बताया कि जिले में लगभग 62,264 लाभार्थियों का इलाज किया जा चुका है। इन मरीजों के इलाज का पूर्ण निर्वहन आयुष्मान भारत से सूचीबद्ध अस्पतालों को मरीजों के इलाज के 8,56,09,540 रुपये क्लेम के सापेक्ष 4,48,55,768 रुपये का भुगतान सरकार की तरफ से किया जा चुका हैं।


5660 आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं दी गई है जिम्मेदारी

आयुष्मान भारत योजना के डिस्ट्रिक आइटी अफसर अजय प्रताप सिंह ने बताया कि प्रत्येक घर तक योजना की विस्तृत जानकारी पहुंचाने के लिए 5660 आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं जिम्मेदारी दी गई है। योजना के लिए सभी चिकित्सा अधीक्षक व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश जारी किया गया है।


निश्शुल्क हेल्पलाइन व फोन नंबर पर जानकारी

माइक्रोप्लान के तहत जनपद के सभी 22 ब्लाकों में शिविर के माध्यम से गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं। जिले के किसी भी सरकारी व निजी अस्पताल में जाकर निश्शुल्क इलाज करा सकते हैं। निश्शुल्क हेल्प लाइन 1800-1800- 4444 और 14555 पर गोल्डेन कार्ड की विस्तृत जानकारी के लिए 7021543610 पर फोन कर सकते हैं।