आज़मगढ़: ज़िलाधिकारी ने विभिन्न कार्यक्रमों में लिया भाग

ब्यूरो रिपोर्ट| आजमगढ़ |

आज़मगढ़।जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में राहुल प्रेक्षागृह के सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत एवं पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित उन्मूखीकरण कार्यशाला के अन्तर्गत ग्राम प्रधान, सचिव एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में उपस्थित ग्राम प्रधानों, सचिवों से कहा कि इस वित्तीय वर्ष में डेढ़ माह अवशेष हैं और ग्राम निधि में वित्त आयोग की 184 करोड़ रूपया पड़ा हुआ है।

विश्व स्काउट गाइड दिवस के अवसर पर डीएवी पीजी कालेज में स्काउट गाइड कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसी के साथ ही दयानन्द रोवर्स क्रू टीम द्वारा आयोजित परेड का जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया।

——————————जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में विकास खण्ड सठियांव के ग्राम पंचायत-उझौली में डीसी एनआरएम वी0के0 मोहन राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन आजमगढ़ व जिला समाज कल्याण अधिकारी/प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में भ्रमण कर 07 स्वंय सहायता समूह का गठन किया गया।

आजमगढ़ राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत संचालित सम्भागीय कृषि परीक्षण एवं प्रदर्शन केन्द्रों पर आयोजित कराये जा रहे परीक्षणों के परिणामों एवं आधुनिक कृषि तकनीकों की जानकारी कृषकों एवं प्रसार कर्मियों को प्रदान करने के दृष्टिकोण से राजकीय कृषि प्रक्षेत्र लेदौरा आजमगढ़ पर मा0 अरूण यादव, विधायक फूलपुर की अध्यक्षता में दिनांक 25 फरवरी 2020 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से किसान मेला/कृषि ज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया गया है।

आजमगढ़ विद्युत उपभोक्ता व्यथा निवारण फोरम के अध्यक्ष मोहम्मद अली ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि उ0प्र0 विद्युत नियामक आयोग लखनऊ के निर्देशानुसार विद्युत उपभोक्ताओं के व्यथा के निवारण हेतु दिनांक 24 फरवरी 2020 को जनपद आजमगढ़ (कार्यालय अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड तृतीय, लालगंज मसीरपुर, बाईपास रोड, लालगंज आजमगढ़) में विद्युत जन अदालत लगाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें आजमगढ़ के विद्युत उपभोक्ताओं के व्यथा का निवारण किया जायेगा।