संवाददाता | काशिफ आज़मी | मुबारकपुर |
आज़मगढ़ ज़िले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सुराई चट्टी चौराहे पर बोलेरो की चपेट मे आने से 55 वर्षीया महिला की मौत हो गई, जबकि पति घायल हो गया। संवाददाता काशिफ आज़मी के अनुसार सिधारी थाना क्षेत्र के राउतमऊ के 61 वर्षीय रामहर्ष यादव पुत्र सत्यदेव बीएसएफ से सेवानिवृत्त हैं। रविवार की शाम पत्नी 55 वर्षीया लाली देवी के साथ बाइक से घर जा रहा था। मुबाकरपुर थाना क्षेत्र के सुराई के पास एक बोलेरो के धक्के से दोनों घायल हो गए। घायलों को सीएचसी मुबाकरपुर में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर देख डॉक्टर ने दोनों को रेफर कर दिया।