डा. सदाशिव तिवारी को बच्चों में नैतिक मूल्यों के विकास के शानदार प्रस्तुतीकरण पर किया गया सम्मानित

बरदह/आज़मगढ़। बेसिक शिक्षा विभाग जौनपुर एवं एडुस्टफ द्वारा आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय संगोष्ठी राजेंद्र सिंह उर्फ रज्जू भैया सभागार वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में किया गया। इसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये शिक्षकों मैं अपने नवाचारी प्रयास एवं बच्चों में नैतिक मूल्यों के विकास प्रकरण पर अपने प्रयासों का प्रस्तुतीकरण किया। जनपद आजमगढ़ से डॉक्टर सदाशिव तिवारी जो इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल जिवली के प्रधानाध्यापक हैं जनपद का प्रतिनिधित्व किया और अपना प्रस्तुतीकरण दिया जिसमें विविध नए नए नवाचार का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी राकेश कुमार एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर डॉक्टर गोरखनाथ पटेल द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। ज्ञातव्य है कि श्री तिवारी पूर्व में उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान एडु लीडर्स सम्मान ,उत्कृष्ट लेखन में सम्मान, आईसीटी अवार्ड, इत्यादि विविध राज्य स्तरीय पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं।