राजा दशरथ के पुत्र नहीं थे, बल्कि श्रृंगी मुनि निषाद के पुत्र थे, यह हिन्दू धर्म पर करारा प्रहार है -संजय निषाद

आजमगढ़। भाजपा के एम0एल0सी0 डा0संजय निषाद द्वारा भगवान श्रीरामचंद्र जी के पिता के बारे में यह कहना कि वे राजा दशरथ के पुत्र नहीं थे, बल्कि श्रृंगी मुनि निषाद के पुत्र थे। यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण ही नहीं बल्कि हिन्दू धर्म पर करारा प्रहार है। भाजपा सत्ता में बने रहने के लिए देवी-देवताओं के विरूद्ध अमर्यादित बात करने वालों को साथ रखकर धर्म को बदनाम कर रही है। भगवान राम मर्यादा पुरूषोत्तम कहे जाते हैं। महर्षि बाल्मिकी व कविवर तुलसीदास रचित रामायण में इस तरह का कोई उद्धरण नहीं मिलता।
योगी सरकार धर्म के नाम पर छोटे-छोटे मसलों पर भी मुकदमे दर्ज करा देती है। हिन्दू-मुस्लिम के नाम पर नफरत की बीज बोती है। लेकिन संजय निषाद द्वारा की गयी अमर्यादित बोल पर कोई बयान नहीं दिया।
यह बातें सपा के प्रदेश सचिव देवनाथ साहू ने कही।