जिला प्रचारक अम्बेश जी ने कहाकि स्व. भागवत ने अपने क्षेत्र के विकास और सामाजिक उत्थान के लिए काम किया। उनके किए गए कार्यों से आज के लोगों को सीख लेने की जरूरत है। कहाकि उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारकर समाज के निचले तबके के लोगों की उत्थान के लिए काम करना चाहिए।
शिवनरेश सिंह ने कहा कि बाबूजी ने क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा खड़े रहते थे। उनके सिद्धांतों पर चलकर असहायों की सेवा करना ही उनके लिए सच्ची श्रद्धाजंलि होगी।
इस अवसर पर जनार्दन सिंह ,जंगबहादुर सिंह, हरिनाथ सिंह,मो.हम्माद, वैभव सिंह, हरेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, आदर्श सिंह, अभिषेक सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।