संवाददाता- संदीप निगम
जनपद महराजगंज के फरेंदा में आज परिवहन निगम की बस और बोलेरो की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बोलेरो चालक व महिला की मौत हो गई वही दो बोलेरो सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताते चले कि फरेंदा थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरा तहसीलदार निवासी रामदेव की पत्नी राजमती देवी बीमार चल रही थीं। गुरुवार की सुबह गोरखपुर में डाक्टर से दिखाने के लिए परिजन उन्हें बोलेरो गाड़ी से लेकर निकले। गोरखपुर जाते समय फरेंदा दक्षिणी बाईपास पर यह दर्दनाक हादसा हो गया। दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है