अजय मिश्रा | मार्टिनगंज |
मार्टिनगंज तहसील बार एसोसिएशन मार्टिनगंज का चुनाव आज सकुशल संपन्न हो गया 10:00 से लेकर 2:00 बजे दिन तक चले अध्यक्ष और मंत्री पद के चुनाव के लिए अधिवक्ताओं ने वोट दिए अध्यक्ष पद के लिए 35 वोट पाकर के राम अजोर यादव प्रथम स्थान पर रहे और द्वितीय स्थान पर विजय प्रताप सिंह रहे जिन्हें 26 वोट मिले 9 वोट से राम अजोर यादव अध्यक्ष पद के लिए विजयी हुए वही मंत्री पद पर उमेश सिंह को 40 वोट मिले और दूसरे नंबर पर बद्रिका यादव को 18 वोट मिले 25 के अंतर मतों से उमेश सिंह मंत्री पद के लिए चुने गए कुल 62 मतदाताओं ने वोट डाले इस अवसर पर चुनाव अधिकारी के रूप में श्री अरविंद कुमार मिश्र के दिशा निर्देश में वोट पड़ा इस अवसर पर एल्डर कमेटी के चेयरमैन व अन्य वरिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित रहे l