ब्यूरो रिपोर्ट | आजमगढ़ |
आजमगढ़ जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में देर रात्रि आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने डिप्टी सीएमओ डा0 वाईके राय को निर्देश दिए कि 06 मार्च 2020 से आयुष्मान भारत परामर्श दिवस का आयोजन प्रत्येक सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर करना सुनिश्चित करे।उन्होने कहा कि उक्त दिवस के अवसर पर आयुष्मान गोल्डेन कार्ड धारक मरीजों को आशा के माध्यम से सामुदयिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बिमारी से सम्बन्धित समस्त अभिलेखों सहित बलाकर उनकी बिमारी से सम्बन्धित जाँच /उपचार की विस्तृत जानकारी दी जाए कि उनकी बिमारी का निःशुल्क उपचार आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत किसी सूचीबद्ध चिकित्सालय में उपलब्ध है