ब्यूरो रिपोर्ट | आजमगढ़ |
अज्ञात महिला का शव मिला जिसकी उम्र करीब 30 वर्ष है जो सड़ी गली हालत में, करीब 10–15 दिन पूर्व की मगई नदी में राजघाट पुल से 200 मीटर पूरब दिशा बहद ग्राम अहिआई थाना मेंहनगर जिला आज़मगढ़ में मिला है जो पानी मे बहकर आया है।मृतका ने समीज,लाल स्वेटर, काली लेगी पहन रखी है,फ़ोटो संलग्न है।कोई जाहिरा चोट नही है,शव को मछलियों एवम कीडों ने जगह जगह से खा लिया है।यदि किसी थाने में गुमसुदगी या अन्य कोई मामला दर्ज हो तो थाना प्रभारी मेंहनगर-9454402916 से संपर्क करें।शव को मोरचरी आज़मगढ़ में रखा गया है।