शैलेंद्र शर्मा | आजमगढ़ |
आजमगढ। पुलिस अधीक्षक प्रो त्रिवेणी सिंह द्वारा अपराध व अपराधियों के ख़िलाफ़ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिले के मुबारकपुर थाने की पुलिस ने मोहब्बतपुर ईट-भठठे के पास मुठभेड़ के दौरान एक 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, वही उसके दो साथी मौके से फरार हो गये। पुलिस ने उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद किया। पुलिस अधीक्षक का दावा है कि इनामी बदमाश ने ही मुबाकरपुर में जनसेवा केन्द्र के संचालक से लूट की घटना को अंजाम देकर फरार चल रहा था। मुबारकर थाने की पुलिस द्वारा वाहनों की चेंकिंग के दौरान बाइक पर सवार तीन लोगों को पुलिस टीम ने रोकने प्रयास किया तो पुलिस टीम पर फायर कर दिये। बदमाशों के हमले में उप निरीक्षक कमल नयन दूबे बाल-बाल बच गये। पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी तो मोहब्बतपुर ईट भठठे के समीप 25 हजार के इनामी बदमाश रामप्रवेश उर्फ रामू यादव पुत्र हीरालाल यादव निवासी हरिहरपुर थाना कन्धरापुर को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके दो साथी सुशील उर्फ गोलू पांडेय पुत्र राजकुमार पांडेय निवासी नीबी बुजुर्ग थाना मुबारकपुर और गुलशन यादव पुत्र जर्नादन यादव निवासी कस्बा कंधरापुर थाना कंधरापुर फरार हो गये। पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश ने मुबारकपुर में जसेवाकेन्द्र संचालक से लूट की घटना को अंजाम दिया था। सीसीटीवी फुटेज में भी ये बदमाश मौजूद थे। फरार इनके साथियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई है। जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जायेगा।