प्रदीप वर्मा | रानी की सराय |
आजमगढ़ मेहनगर थाना क्षेत्र के पालिया सोतीगंज मार्ग स्थित नई गांव के पास घात लगाए हमलावरों ने हिस्ट्रीशीटर को गोली मारकर घायल कर दिया घायल विनोद यादव रानी सराय थाना क्षेत्र के चंकवारा गांव का निवासी है ।इसके खिलाफ रानी सराय थाने में 13 मुकदमे पंजीकृत हैं यह रानी किस तरह थाने का हिस्ट्रीशीटर बताया जाता है बदमाशों ने उस समय घटना को अंजाम दिया जब विनोद अपने मेहनगर स्थित फर्नीचर की दुकान से वाइक पर सवार होकर घर आ रहा था जख्मी दिनोद आजमगढ़ जिला अस्पताल से वाराणसी रेफर कर दिया गया है।एस ओ मेह नगर ने बताया कि मामले में तहरीर मिल गई है तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है वैसे घायल बदमाश एक शातिर किस्म का बदमाश है इसलिए सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर पड़ताल की जा रही है।पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।