शैलेन्द्र शर्मा| आजमगढ़|
आजमगढ। जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र की एक महिला ने पति पर दूसरी शादी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की। सरायमीर थाना क्षेत्र के ओहतपुर गांव की रहने वाली शमा हाशमी का आरोप है कि उनकी शादी को करीब आठ साल हो चुके है। उनके दो बच्चें भी है । पति से विवाद हो जाने के बाद वे भरण-पोषाण व दहेज उत्पीड़न का मुकदमा अपने पति इमरान हाशमी के विरूद्ध की। इसी बीच जनवरी में उसके पति ने दूसरी शादी कर लिया। जानकारी के बाद वे निजामाबाद थाने में पति के खिलाफ तहरीर दी लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई । जिसके बाद वह एसपी कार्याल पहुंचकर पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की ।