आजमगढ़ : पूर्वांचल विकास निधि की चेकिंग मण्डलीय अधिकारियों के माध्यम से कराई जाय- मंडलायुक्त

ब्यूरो रिपोर्ट | आजमगढ़ | 

आज़मगढ़ मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने कहा है कि पूर्वांचल विकास निधि के अन्तर्गत जो भी कार्य कराये जा रहे हैं उन सभी कार्यों की चेकिंग एवं क्रास चेकिंग मण्डलीय अधिकारियों के माध्यम से कराई जायेगी। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को सचेत किया कि धनराशि प्राप्त होने पर कार्यों में समयबद्धता के साथ ही मानक एवं गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने आगाह किया सत्यापन में यदि गुणवत्ता के अनुरूप कार्य नहीं पाया जाता है तो सम्बन्धित अधिकारी को जिम्मेदार मानते हुए उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। मण्डलायुक्त श्रीमती त्रिपाठी अपने कार्यालय के सभागार में पूर्वांचल विकास निधि के अन्तर्गत में कराये जा रहे कार्यों की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा कर रही थीं।

आज़मगढ़ मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने कहा है उद्यम स्थापना हेतु इच्छुक लोगों को सम्बन्धित विभागों के अधिकारी पूरी जानकारी दें तथा उचित मार्ग दर्शन भी करें, ताकि इच्छुक व्यक्ति अनावश्यक भाग दौड़ से बच सकें। उन्होंने यह भी कहा की उद्योग स्थापना बेरोजगारी कम करने का सशक्त माध्यम ह,ै इसलिए इच्छुक को अनुमन्य सुविधायें समय से उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय। मण्डलायुक्त श्रीमती त्रिपाठी ने शनिवार को अपने कार्यालय के सभागार में आयोजित मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रायः जानकारी के अभाव में उद्यम स्थापना हेतु इच्छुक लोगों को अनावश्यक रूप से भाग दौड़ करनी पड़ती है तथा स्थापना में भी गैर जरूरी तौर पर विलम्ब हो जाता है। उन्होंने कहा कि एक उद्योग स्थापित होने के कई लोगों को रोजगार मिल जाता है, इसलिए अधिक से अधिक लोगों को उद्यम स्थापना के प्रति प्रेरित किया जाय। बैठक में उद्यामियों से उनकी समस्याओं की जानकारी करने पर पाया गया कि मण्डल के तीनों जनपदों में उद्योगों के समक्ष विद्युत की अधिक समस्यायें हैं। इस पर मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि आगामी बैठकों में तीनों जनपद के सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ताओं को अनिवार्य रूप से बुलाया जाय ताकि मौके पर ही विद्युत की समस्याओं का निराकरण संभव हो सके |