उमेश राय | बरदह|
स्थानीय क्षेत्र के ठेकमा बाजार के निकट शनिवार को दिन में दो बजे ट्रेलर ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार महिला समेत दो की मौत एक घायल जिला असप्ताल रेफर बरदह थाना क्षेत्र के ठेकमा बाजार सादीपुर मन्दिर के सामने जौनपुर से आज़मगढ़ जा रही टेलर ट्रक के चपेट में आने से दवा लेकर घर जा रहे बाइक सवार गम्भीरपुर थाना क्षेत्र सिंघडा गाँव निवासी महिला समेत दो की मौत एक घायल घायल का जिला अस्पताल रेफर परिजनों में मचा कोहराम मौके पर पहुँची पुलिस ने ट्रक टेलर को कब्जे में लिया