ब्यूरो रिपोर्ट | आजमगढ़ |
आज़मगढ़ ज़िले के नेहरू हाल में अभियोजन विभाग उ0प्र0 प्रदेश द्वारा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें आजमगढ़ रेंज के अभियोजन अधिकारी एवं विवेचक उपस्थित रहे। जहां पुलिस उप महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र, आजमगढ़, सुभाष चन्द्र दुबे व पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा दीप-प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। तत्पश्चात साइबर क्राइम, पॉक्सो एक्ट, पक्षद्रोहित एप्रिसिएशन ऑफ एविडेंस इत्यादि पर डीआईजी और पुलिस अधीक्षक द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक अभियोजन वेद प्रकाश वर्मा ,अपर निदेशक अभियोजन परिक्षेत्र आज़मगढ़ ओम् नारायण विश्वकर्मा सहित भारी संख्या में अभियोजन व पुलिस के अधिकारियों ने भाग लिया कार्यक्रम में आजमगढ़ मंडल के मऊ, बलिया और आजमगढ़ जिले से आए आधिकारियों को कार्यशाला में प्रशिक्षण दिया गया।