आजमगढ़ : मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में पहुँचे ज़िलाधिकारी

ब्यूरो रिपोर्ट | आजमगढ़ |

आज़मगढ़ | मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला के अंतर्गत पूरे जनपद के 70 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं 3 नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र पर इस बार 12245 मरीज़ देखे गये , अनंतपुरा नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र पर जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला एवं संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम का उद्घाटन किया वहीं अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी जनप्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का उद्घाटन कराया गया ।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने कैंप कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि आज को लेकर पिछले चार अन्य रविवार तक में लगभग कुल 50283 मरीज देखे गये हैं, साथ ही आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाने के साथ और नए टीबी व कुष्ठ के मरीजों को भी चिन्हित किया गया ।
सीएमओ ने क्षेत्रीय प्रभारियो को जन आरोग्य मेला के प्रचार प्रसार को और तीव्रता लाने की भी बात करते हुए इस रविवार मरीजों की संख्या को पिछले चक्रों की अपेक्षा बेहतर बताया उन्होंने कहा कि हमारा प्रचार प्रसार जितना बढियां होगा जनपद की जनता ज्यादा से ज्यादा इस स्वास्थ्य मेले का लाभ उठा सकेगी ।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि इस बार जेई टीकाकरण अभियान में भी प्रथम दिवस छूटे हुए 1002 बच्चों को आच्छादित किया गया है ।