अंकित शर्मा | कानपुर देहात |
कानपुर देहात की अकबरपुर तहसील क्षेत्र के फतेहपुर बंजारा गांव में बम्बा का कटान होने से सैकड़ों बीघा फसल पानी में डूब कर बर्बाद हो गई है ।ग्रामीणों ने बताया कि हर वर्ष बम्बा का कटान उनकी फसलों को बर्बाद करता है ।बीते साल में कटान के बाद हुई बर्बादी के चलते अधिकारियों ने यहां पाइपलाइन डलवा कर पानी की निकासी की सुविधा करने का आश्वासन दिया था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिसके बाद एक बार फिर किसान बुरी तरह तबाह हो गया पानी भरने से फसल तो चौपट हुई । इसके साथ ही कई घरों के चारों तरफ पानी भर गया।