ध्यानचंद यादव| रौनापार|
आजमगढ़ रौनापार थानांतर्गत पीड़ित रामचंद्र साहनी पुत्र गौरी साहनी निवासी नेवादा
नत्थूपट्टी अपने गाँव के कुछ लोगों के ऊपर आरोप लगाते हुए थाने में एफआइआर दर्ज काराई है कि जब वह अपने परिवार सहित प्रातकाल अपने घर में बैठा था उसी समय गाव के ही क़रीब आधा दर्जन दबंग उसकी मंडई को गिरा कर घर में तोड़ फोड़ और लूट पाट किया विरोध करने पर पिटाई की इसी पर प्रार्थी ने विरोध किया तो उपरोक्त लोगों ने गाली देना शुरू करते हुए लाठी डंडे से मारने पीटने लगे प्रार्थी के परिवार के लोग बीच-बचाव करने लगे तो जान से मारने की धमकी देते हुए घर में घुसकर प्रार्थी के परिवार के लोगों को मारने लगे घर में रखा सारा सामान नष्ट कर दिया प्रार्थी को रियासी मंडल गीरा दीया और घर में रखा ₹5000 और एक सोने का माला ले लिया पुलिस ने वादी के प्रार्थना पत्र पर धारा 147 504 506 323 427 4 52 379 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जाँच में जुटीहै