आशीष कुमार निषाद| अतरौलिया |
आजमगढ़ के अतरौलिया थाना क्षेत्र के भुड़कुड़ा गांव निवासी 70 वर्षीय सरजू देवी पत्नी स्वर्गीय बंसराज राजभर रविवार की रात को सोते समय गला दबाकर हत्या कर दी गई । हत्या की जानकारी लोगों को तब हुई जब सोमवार की सुबह परिवार के लोग सो कर उठे। वृद्धा को मृत अवस्था में चारपाई पर पड़ा देख सन्न रह गए। वृद्धा के चेहरे व शरीर पर खरोच के भी निशान मिले हैं। प्रथम दृष्टया पुलिस गला दबाकर हत्या किए जाने की संभावना जता रही है। मृतक के तीसरे नंबर के लड़के संतोष कुमार की आज दूसरी शादी भी थी.। आरोप लगाया जा रहा है कि पहली पत्नी प्रेमलता के द्वारा हत्या कराई गई है। जो कि बलिया जिला में पुलिस कांस्टेबल पद पर तैनात है।