शैलेन्द्र शर्मा| आजमगढ|
आजमगढ। जिले के सठियांव ब्लाक के रानीपुर ग्राम सभा में कोटेदार की अनियमितता और अभद्रता से आक्रोशित ग्रामीणों ने कांग्रेस नेता रीता मौर्या के नेतृत्व में सीडीओ कार्यालय पर प्रर्दशन किया । ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में एससी के लिए खाद्यान्न की दुकान प्रस्तावित थी। लेकिन फर्जी तरिके से दुकान शारदा देवी के नाम से चल रही थी, जो कि पिछड़ी जाति के है। शिकायत के बाद दुकान को निलंबित कर दिया गया। इसके बाद कोटा गांव से पांच किमी दूर कर दिया गया। जिससे उनको काफी परेशानी होती है। यही नहीं कोटेदार आये दिन उनके साथ अभद्रता करता है। जिससे ग्रामीण काफी परेशान है । ग्रामीणों ने मांग किया कि उनको गांव में कोटे की दुकान का प्रस्ताव लाकर दुकान का चयन किया जाय।