ब्यूरो रिपोर्ट |
आजमगढ़ मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला के निर्देश के क्रम में विभिन्न राजकीय विभागों में कार्यरत कार्मिकों का कार्यालय प्रबन्धन, समय प्रबन्धन, अभिप्रेरणा एवं स्वच्छता विषयक 03 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला पंचायत रिसोर्स सेन्टर बैठौली आजमगढ़ में दिया गया।
डीसी एनआरएलएम बीके मोहन ने बताया कि इस प्रशिक्षण में कर्मचारियों को कार्यालय प्रबन्धन एवं अभिलेखों का रख-रखाव, समय प्रबन्धन एवं संचार, स्वच्छता, अभिप्रेरणा व वीडियो क्लिप का प्रसारण आदि विषयों पर प्रशिक्षित किया गया।
आगे उन्होने बताया कि इस प्रशिक्षण से कर्मचारियों के कार्य क्षमता एवं मनोबल में वृद्धि होगी। इससे उनके अभिलेखों के सुव्यवस्थित रख-रखाव व समय प्रबन्धन के प्रति प्रेरित होंगे।