अक्षय कुमार|औरैया |
मामला औरैया जनपद के अछल्दा थाने का है जंहा उड़कर आयी मधुमखियों के झुंड ने हमला बोल दिया, थाने में मौजूद पुलिसकर्मियो और फरियादियो ने भागकर और कम्बल ओढ़ कर अपनी अपनी जान बचाई। करीब आधे घण्टे तक तांडव मचाने के बाद मधुमक्खियां थाने से बाहर गयी। जब थाने में मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली।