आजमगढ़ : स्विट्जरलैंड से आई प्रशिक्षका कोर्नेलिया ने दी योग पद्धति की जानकारी

ब्यूरो रिपोर्ट|
सृजन शिक्षण व प्रशिक्षण संस्थान तेरही के तत्वावधान में कोलघाट में एक योग प्रशिक्षण व किशोर काउंसलिंग का आयोजन किया गया जिसमें स्विट्जरलैंड से आई फालून दफा योग प्रशिक्षिका कोर्नेलिया व सारनाथ वाराणसी से आए राजीव कुमार ने फालून दफा योग साधना पद्धति की जानकारी व प्रशिक्षण लोगों को दिया उनके द्वारा बताया गया कि फ़ालून दफा सत्य, करूणा और सहनशीलता की साधना के रूप में जाना जाता है इस दौरान राजेश कुमार राजभर द्वारा ट्रांसलेटर व सहयोगी की भूमिका अदा की गई। प्रशिक्षण व काउंसलिंग में सृजन शिक्षण संस्थान की सचिव जयंती, पूनम, साधना, इरावती, ऊसा, रेखा, अनिल सहित बड़ी संख्या में लोगों व किशोर वय ने हिस्सा लिया कोर्नेलिया द्वारा आजमगढ़ में फालून दफा पद्धति से योग का प्रशिक्षण देने व किशोर वय के लोगों की काउंसलिंग हेतु सृजन शिक्षण व प्रशिक्षण संस्थान की सचिव जयंती को जिम्मेदारी सौंपी गई।