शैलेन्द्र शर्मा |आजमगढ़|
आजमगढ़। अन्याय, शोषण और भ्रष्ट्राचार के खिलाफ लड़ने वाला संगठन भारत रक्षा दल अब पंचायत चुनाव में भी भागीदारी करेगा। इसके लिए संगठन के सदस्यों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। भारत रक्षा दल के प्रदेश उपाध्यक्ष हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव ने बताया कि चुनाव में अच्छे, सामाजिक लोगों को लाने के संगठन यह पहल कर रहा है। आज के चुनाव प्रलोभन पर आधारित चुनाव है। जिसे समाप्त करने के लिए संगठन के बैठक में प्रस्ताव लाया गया कि जिले के करीब 1800 ग्राम पंचायतों में अपना प्रतिनिधि खड़ा करेगें या जिन गांवों में अच्छे और सामाजिक चुनाव लड़ेगें उनका संगठन तन, मन, धन से साथ देगा।