नीरजाकान्त मिश्र|निजामाबाद|
निजामाबाद थाने में आज पीस कमेटी की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता उपजिलाधिकारी निजामाबाद अरबिन्द कुमार सिंह ने किया और उन्होंने कहा होली भाई चारे का त्यौहार है इसे आपस में मिलजुलकर मनाये किसी तरह की कोई अफवाह हो तो तुरन्त थाना प्रभारी को बताये कोई अराजकता फैलाएगा तो वह जेल जायेगा चाहे वह जो भी उन्होंने बताया कि निजामाबाद में दो साल पहले होली में बवाल खड़ा किया गया था ऐसी घटना दोबारा न हो उसकी शपथ ले ,सी ओ सदर अकमल खां ने कहा कि सम्पूर्ण थाना क्षेत्र में हर गांव से ज़िमेदार लोगों की सूची तैयार किया गया है और अराजक तत्वों की पर नज़र रख रहे है उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा की जो भी आपसी भाई चारे के त्योहार में खलल डालेगा वह जेल में होगा उन्होंने थाना प्रभारी से क्षेत्र में अराजक तत्व की पहचान कर कार्यवाही करने का आदेश दिया इस अवसर पर थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह बालगोविंद यादव प्रेमा यादव राकेश पाठक शाहनवाज खान प्रेम दुबे आदि लोग उपस्थित थे