आजमगढ़ :  सद्भावना के माहौल में मनाए होली-अपर पुलिस महा निदेशक

शैलेंद्र शर्मा | आजमगढ़ |

आज़मगढ़ अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन ने जनपद के समस्त मीडिया प्रतिनिधियों से एक वार्ता में कहा कि होली का त्योहार बहुत अच्छे व सद्भावना के माहौल व भई चारे में सम्पन्न हो इसके लिए सम्भ्रांत नागरिकों से जब सहयोग लिया जा रहा है में क़ानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस व प्रशासनिक टीम बनायी गयी है जो दारू पीकर हुददंगियो पर करवायी करेगी साथ ही महिलाओं के साथ अभद्रता करने वालों पर नज़र रखी का रही है
होली में हुडगियो पर रहेगी पैनी नजर एडीजीअवैध शराब बेचने वालों की खैर नहीं तेज आवाज में नहीं बजेंगे डीजे
होली के त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन ने अभियान तेज कर दिया है। जिले में त्यौहार को सम्पन्न कराने के लिए पुलिस द्धारा की जा रही व्यवस्थाओं की एडीजी वाराणसी जोन ब्रज भूषण ने पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान एडीजी ने कहा कि होली के त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सभी स्थानों पर शांति कमेटी की बैठक चल रही है । जहां विवाद या विवाद पहले हुआ था वहां अधिकारी मौके पर जाकर लोगों के साथ बैठक कर त्यौहार को हर्षोउल्लास के साथ मनाने की अपील कर रहे है। इसके साथ ही जुलूस निकलने वाले रास्ते का निरीक्षण किया जा रहा है । ताकि कहीं कोई परेशानी न हो। इसके साथ ही पूरे जिले में अवैध व जहरीली शराब पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई है। इसके साथ आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीमें भी सभावित स्थानों पर या सूचना पर दबिश दे रही है। उन्होने लोगों से अपील किया कि त्यौहार को शांति और सौहार्दपूण तरिके से मनाये