शैलेन्द्र शर्मा | आजमगढ़ |
आजमगढ़ जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा जिला अस्पताल आजमगढ़ के जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र में 100 ट्राईसाइकिल, 40 जोड़ी बैशाखी, 20 व्हील चेयर तथा 10 कान की मशीन पूर्व से चिन्हित दिव्यांगजनों में वितरित किया गया तथा 15 नये लाभार्थियों को चिन्हित कर प्रार्थना पत्र पूर्ण कराये गये। इसी के साथ ही सभी दिव्यांगजनों को मिष्ठान वितरित किया गया। जिलाधिकारी ने उपस्थित दिव्यांगजनों को यूडी आईडी कार्ड बनवाने हेतु प्रेरित किया गया व दिव्यांगजन सशक्तीकण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे मंे विस्तार से बताया गया।
इस अवसर पर उप निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग जेपी सिंह, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 जितेन्द्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे।