अम्बेडकरनगर: आयोग की सदस्य संगीता तिवारी की मौजूदगी में विकास भवन में एक कार्यक्रम

आशा राम वर्मा |अम्बेडकरनगर |

अंबेडकरनगर में हिंसा से पीड़ित महिलाओं की सहायता के लिए महिला आयोग की सदस्य संगीता तिवारी की मौजूदगी में विकास भवन में एक कार्यक्रम किया गया लेकिन यह कार्यक्रम औपचारिकता में ही सिमट कर रह गया और फरियादियों की संख्या दहाई तक भी नहीं पहुंची।महिलाओं पर बढ़ते हिंसा पर रोक लगाने और उन्हें तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के लिए महिला आयोग सक्रिय है इसी कड़ी में महिला आयोग की सदस्य संगीता तिवारी ने विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में पीड़ित महिलाओं की फरियाद सुनी और अधिकारियों को उनकी समस्या हल करने का निर्देश दिया लेकिन यह कार्यक्रम महज औपचारिकता बनकर ही रह गया पूरे कार्यक्रम में तीन-चार महिला फरियादी ही आई जिनमें कुछ जमीनी मामले से परेशान थी तो कुछ अपने ही परिवार से पीड़ित महिलाओं की सहायता के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में फरियादियों की कमी को लेकर महिला आयोग की सदस्य संगीता तिवारी का कहना है कि महिला थाना बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है इसलिए फरियादी नहीं आए अभी तक तीन चार लोग आए हैं अभी और आ सकते हैं।