राम सिंह यादव | आजमगढ़ |

आज़मगढ़ सरकार गरीबो के लिए लाख योजनाए लाए और लाखों करोरो का बजट खर्च करे पर इसका सरकारी अस्पतालों में इसका असर आज भी काम ही दिखता है यही नजारा आज़मगढ़ के ज़िला अस्पताल में देखने को मिला जहाँ आक्सीजन के अभाव मे दुघर्टना मे घायल वृद्ध की हुई मौत हो गयी मौत से आक्रोशित परिजनों ने हंगामा कर दिया परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लीपापोती का आरोप लगाया
वही प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक मण्डलीय चिकित्सालय ने कहा कि जांच के लिए टीम गठित कर दी गयी है जो दोषी होगा उसपर कार्यवाही होगी मामला चाहे जो भी हो जाँच के नाम कार्यवाई क्या होती है यह सभी का मालूम है पर इतना तो है की एक इंशान की मौत हो गयी और उसका परिवार पर क्या बीत रही है