रोशन लाल | आजमगढ़ |
आज़मगढ़ ज़िले के बिलरियगंज थाना छेत्र के मधनापार गांव में स्थित मदरसा दारुल तालीम निसवां का ताला तोड़कर चोरों द्वारा 3/4 मार्च की रात लाखों के समान पर हाथ साफ करदिया । जब इस बात की जानकारी विद्यालय प्रबन्धक मो0 शाहिद को तब तब वह मदरसा पहुचे ।इस संबन्ध में प्रबन्धक ने बिलरियागंज थाना में अज्ञात चोरों के नाम लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है मीडिया से बात करतेहुए उन्होंने लगभग डेढ़ से दो लाख तक के समान चोरी होने की बात कही है।