आजमगढ़ : लोक उपासना दिवस पर जिगरसंडी गाँव पहुँचे ज़िलाधिकारी

ब्यूरो रिपोर्ट | आजमगढ़ |

लोक उपासना दिवस पर ज़िलाधिकारी आज जिगरसंडी गाँव पहुँचे जहाँ गरीब वंचित लोगों को शासन की सभी सुविधाओं को उपलबद्ध कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया प्रधान पति ने बताया की जो मूसहर जाति के लोग झोपड़ी में रहते थे अब ज़िलाधिकारी महोदय की मदद से उन्हें पक्के मकान के लिए धन आवंटित किया गया है इसी के साथ सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है ज़िलाधिकारी ने बताया आज लोक उपासना दिवस मनाया का रहा है उन्होंने कहा की साढ़े चार सौ बस्तियाँ जहाँ वनवासी,डोम ,मूसहर व बासफोड जाति के लोग रहते है और जो सुविधाओं से वंचित है जो अंतिम पादान पर है उन्हें सरकार की तरफ़ से सभी को भविष्य की सभी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है और इसके लिए जन जागरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है