आजमगढ़: व्यापारियों ने बकाया धनराशि की माँग की,व्यापारियों ने स्कूलो में छात्रों के लिए की थी यूनिफॉर्म की आपूर्ति
शैलेन्द्र शर्मा | आजमगढ़ |
आज़मगढ़ व्यापारियों ने ज़िलाधिकारी से निशुल्क यूनिफॉर्म स्वेटर वितरण के बकाया धनराशि की मांग की व्यापारी नेताओ के साथ ज़िलाधिकारी से मिलने पहुँचे व्यापारियों नेताओ ने बताया कि वर्ष 2018 के नवंबर माह में स्वेटर का वितरण सरकार द्वारा निर्धारित रेट ₹200 प्रति छात्र की दर से किया गया था जिसमें ₹91 प्रति छात्र की दर से भुगतान हुआ शेष ₹109 बकाया पड़ा रहा जिसका भुगतान मार्च 2019 तक होना था लेकिन लगभग 2 वर्ष बीत जाने पर भी शेष धनराशि का भुगतान नहीं हुआ व्यापारोयो का कहना है कि बैंक से कर्ज लेकर स्वेटर का वितरण किए हैं बैंक का ब्याज बढ़ता का रहा है जिससे व्यापारी त्रस्त है व्यापारियों ने बकाया धनराशि बैंक के ब्याज दर से ब्याज सहित विद्यालय प्रबंध समिति के खाते में भिजवा कर भुगतान कराने की मांग की