शैलेंद्र शर्मा | आजमगढ़ |
आजमगढ़। जिले के 20 वीं वाहिनी पीएसी के मैदान में चल रही आठवीं अन्तर वाहिनी मलखम्भ प्रतियोगिता का समापन डीआईजी आजमगढ़ परिक्षेत्र सुभाष चन्द्र दूबे ने किया। समापन अवसर पर मलखम्भ टीम द्धार अपने कला, कौशल का प्रदर्शन किया। जिसे देख अधिकारियों और कर्मंचारियों ने कला कौशल की सराहना किया। प्रतियोगिता में 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ प्रथम एवं 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी दूसरे स्थान पर रही । वही व्यक्तिगत स्पर्धा में आरक्षी अनिवेश राय, चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज प्रथम एवं आरक्षी विशाल कुमार 20 वी वाहिनी पीएसी आजमगढ़ दूसरे स्थान पर रहे।कार्यक्रम में भारी संख्या में खेल प्रेमी उपास्थित थे
मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों को शील्ड देकर सम्मानित किया और कहा कि चैम्पियन टीम बधाई की पात्र है इसमें खेल प्रतिभा कूट कूट कर भरी है