रामसिंह यादव | आजमगढ़ |
आज़मगढ़ आईटीआई की छात्रा का वेदांता अस्पताल मे मौत हो गयी परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने पाँच लाख रुपया उपचार के नाम पर जमा कराया
परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया धन उगाही का आरोप पीड़ित छात्रा वृहस्पतिवार से थी वेदांता अस्पताल मे भर्ती
परिजन का कहना है कि अस्पताल प्रशासन दस लाख रुपया वापस करे तभी शव को घर ले जाएगे
अस्पताल व मरीज़ के बीच आए दिन ऐसी घटनाएँ होती रहती है जब कि डॉक्टर अपने मरीज़ को बचाने का भरसक प्रयास करता है वही परिजन भी अपने मरीज़ को बचाने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा देते है