महराजगंज | संदीप निगम|
कोरोना वायरस के बचाव को लेकर जहां पूरे देश मे जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है वही भारत नेपाल की सोनौली सीमा पर एनडीआरएफ की टीम ने निरीक्षण कर इमीग्रेशन,एसएसबी एंव कस्टम के जवानों एंव अधिकारियों को कोरोना वायरस की सावधानियां एवं बचाव के बारे में जागरूक किया । इस दौरान एनडीआरएफ के सहायक कमांडेंट डॉक्टर अमित नंदन त्रिपाठी ने कहा कि सरहद पर तैनात सुरक्षा एजेंसियो को सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि पहले विदेशियों के संपर्क में वही आते है इसलिए जांच के समय कम से कम तीन फीट की दूरी बनाए रखे । कोरोना के वायरस हवा में नही बल्कि स्पर्श से फैलता है इसलिए विदेशियों या संदिग्ध मरीजो से स्पर्श से दूर रहे । जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम ने अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर ड्यूटी कर रहे स्टाफ को कोरोना वायरस से संबंधित सावधानियां एवं बचाव के बारे में बताया तथा प्रदर्शन के माध्यम से कोरोना वायरस के संबंध में जानकारी दी और उपस्थित अधिकारी और कर्मचारियों से चर्चा की ।