शैलेंद्र शर्मा |आजमगढ़ |
आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हत्या करने की नियत से आए दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने मुठभेड़ कर गिरफ्तार कर लिया जिसके पास से एक पिस्टल, जिंदा कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद किया है।
वी०ओ०-मामला सिधारी थाना क्षेत्र का है जहाँ पुलिस चेकिंग कर रही थी कि मुखबीर द्वारा सूचना मिलती है कि दो शातिर अपराधी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पैकौली मोड़ के पास खड़े हैं और किसी की हत्या करने के फिराक में है जिसको देखते हुए पुलिस ने जब बाइक सवार अभियुक्तों को रोकने का इशारा की तो पुलिस बल पर फायर करके भागने लगे जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से एक आदत पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, एक आदत खोखा, व मोटरसाइकिल बरामद कर लिया है।