शैलेंद्र शर्मा |आजमगढ़।
आजमगढ़। जिले के नेवादा में स्थित चिल्ड्रेन च्वाइस पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ। इस दौरान स्कूल के छात्रों ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय व भाजपा नेता सूरज श्रीवास्तव को विद्यालय के प्रबंधन ने सम्मानित किया। इस दौरान स्कूल की प्रधानाचार्य ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी विद्यालय का वार्षिकोत्सव धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है । उन्होने कहा कि स्कूल में बच्चों में शिक्षा के साथ ही सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों को भी आयोजित किया जाता है ।