शैलेंद्र शर्मा |आजमगढ़|
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध शराब तस्करों के ख़िलाफ़ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने पवई थाना क्षेत्र में छापेमारी कर बोलेरो व स्कार्पियो पर लदा भारी मात्रा में अवैध शराब व गांजा बरामद किया और इसमें लिप्त चार शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। बरामद शराब व गांजा की कीमत लगभग तीन लाख से अधिक बताई गई है।
पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने बताया कि होली पर अवैध शराब के खिलाफ शासन के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पवई क्षेत्र के माहुल-पवई मार्ग पर शफीक के ईंट भट्ठा के पास अवैध शराब व गांजा लदी स्कार्पियो व बोलेरो की तलाशी ली गई तथा दोनों वाहनों से 23 पेटी अवैध देशी शराब व दस किलो गांजा बरामद किया गया। प्रत्येक पेटी में 48 शीशी शराब पैक मिला है, जल्द ही और भी गिरफ्तारिया होंगी।